MP में सवर्णों का बंद, CM हाउस और मंत्रालय की बढ़ाई सुरक्षा

9/6/2018 11:22:00 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में स्वर्णों के आंदोलन के चलते राज्य पुलिस सतर्क हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इसी कड़ी में सीएम हाउस, बीजेपी कार्यालय, मंत्रालय और गृह मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पूरे प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। प्रदेश में धारा 144 लागू है जिसके चलते धरना-प्रदर्शन और रैली पर रोक है। भोपाल में 3000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त फोर्स रखा गया है। पूरे प्रदेश में की 34 कंपनियां और 6,000 नव आरक्षक तैनात किए गए हैं।

गृह मंत्री ने जनता से की अपील
बंद और अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सबसे शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा की हर समस्या का हल शांति और बातचीत से निकल सकता है।

Prashar

This news is Prashar