कांग्रेस का भारत बंद आज, सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर पुलिस

9/10/2018 10:30:23 AM

भोपाल: देशभर में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और कमर तोड़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने आज भारत बंद कर रखा है। बंद को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है। कांग्रेस नेताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद का आह्वान किया है। पिछले अनुभव की वजह से पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। प्रदर्शन स्थल से लेकर हाईवे की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

बाजारों और मुख्य स्थानों पर पुलिस के फिक्स प्वाइंट लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी सुरक्षा और कानून व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। एमपी में बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता शनिवार को सड़कों पर उतरे और लोगों से बंद को संमर्थन देते हुए सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की थी।

Prashar

This news is Prashar