केलों से भरे ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही थी 2.5 करोड़ की अफीम, लहार पुलिस ने की जब्त, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

Wednesday, Aug 23, 2023-03:01 PM (IST)

भिंड(देवेश चतुर्वेदी): भिंड के लहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई 2.5 करोड़ कीमती अफीम का उत्पाद (डोढा चूरा) मय ट्रक सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई के निए निर्देशित दिया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था।

PunjabKesari

थाना प्रभारी लहार वरुण तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ का एक ट्रक लहार क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। उक्त सूचना को तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी लहार द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रावतपुरा सानी मोड के पास जाकर चेकिंग लगाई गई कुछ समय बाद देखा एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस चेकिंग को देखकर, डायवर्ट स्पीड से ट्रक भगाने लगा पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा करके घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया गया।

PunjabKesari

ट्रक में 3 व्यक्ति मिले जिनसे नाम व पता पूछा गया एवं ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें केले और केले के चिलकों के नीचे 180 बोरी मिली, जिनमें कुल 3600 किलो अफीम का उत्पाद (डोढा चूरा) मादक पदार्थ मिला जो जब्त किया जाकर थाना लहार में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News