फिर से पटरी पर दौड़ेगी लोकल ट्रेनें, 13 जुलाई से भोपाल-बिलासपुर भी होगी शुरु, देखिए सूची

7/12/2022 12:58:52 PM

भोपाल: भोपाल से बिलासपुर एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेगी। रेल यात्रियों को 13 जुलाई से यह सुविधा मिलना शुरु हो जाएगी। इससे मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक सफर करने वाले यात्रियों को खासा लाभ मिल सकेगा। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से बुधवार सुबह 10:15 पर रवाना होगी और गुरुवार रात 3 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का लाभ लोकल यात्री भी उठा सकेंगे। क्योंकि यह ट्रेन विदिशा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर होते हुए जाएगी।

इसके अलावा रेलवे ने अन्य कई ट्रेनों को भी बहाल कर दिया है। इनमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस, साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस, संतरागाछी-रानी कमलापति, बिलासपुर-रीवा और रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर और अंबिकापुर- जबलपुर शामिल है। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा पूर्व में 16 जुलाई तक इन ट्रेनों को निरस्त किया गया था।

meena

This news is Content Writer meena