भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा खिला रहे व्यापारी को पकड़ा

Wednesday, Feb 12, 2025-07:04 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध रुप से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले हितेश चंदानी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सट्टे में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल में 22 लाख से अधिक के लेनदेन का हिसाब किताब सहित अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले हैं। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोहेफिजा में फ्लैट नं. 607, सहज संगम अपार्टमेंट, यमुना ब्लॉक, गुफा मंदिर रोड़, लालघाटी पर एक व्यक्ति आनलाईन क्रिकेट का सट्टा आईडी के जरिये से ले रहा है। टीम ने फ्लैट पर दबिश दी। वहां मौजूद युवक से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान उसी फ्लैट में रहने वाले हितेश चंदानी उर्फ चूपा उर्फ हित्तू के रुप में बताई।

PunjabKesari उसके पास दो मोबाइल चैक करने पर ऑनलाइन सट्टे से संबंधित आईडी और बड़ी रकम का हिसाब मिला। एक मोबाइल फोन में 22 लाख 40 हजार रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब और दूसरे मोबाइल फोन में सट्टा वेबसाइट की जानकारी थी। साथ ही मोबाइल में सट्टे से जुड़े स्क्रीनशॉट्स, चैट्स और वॉइस रिकॉर्डिंग्स भी मिली। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों मोबाइल फोन जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी हितेश ने बताया की ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की आईडी उसने रामू केवट से ली है, जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे, गेम्बलिंग का मास्टर माइंड है, और मास्टर आईडी संचालित करता है। पुलिस मास्टरमांइड रामू की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बतया जा रहा है की रामू भारतीय जनता युवा मोर्चा बैरागढ़ का मंडल अध्यक्ष है.हलाकि पुलिस अब जांच की बात कह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News