भोपाल शेल्टर होम रेप केस में बड़ा खुलासा, सरकार बॉयज़ हॉस्टल के नाम पर दे रही थी अनुदान

8/13/2018 5:28:33 PM

भोपाल : हॉस्टल रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस हॉस्टल में मूकबधिर युवतियों के साथ ये घटनाक्रम हुआ है उसका रजिस्ट्रेशन बॉयज हॉस्टल के नाम पर था। यही नहीं प्रदेश सरकार उसे बॉयज हॉस्टल के नाम पर ही अनुदान दे रही थी।

बताया जा रहा है कि आरोपी अश्वनी शर्मा सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों का अनुदान ले रहा था। आरोपी अश्विनी शर्मा के सीएम शिवराज के साथ वाले वायरल वीडियो पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने उसे क्लीन चिट दे दी है। एसपी का कहना है कि सीएम वाले वीडियो का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।



कांग्रेस करेगी आंदोलन
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस मंगलवार को प्रदेश भर में आन्दोलन करेगी। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव के इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की भी मांग की है।



मामले में सामने आई है पांचवीं छात्रा
इससे पहले इस मामले में पांचवीं छात्रा ने हॉस्टल संचालक अश्वनी शर्मा पर दरिंदगी का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोपी पर आर्थिक अनियमितता करने का भी आरोप लगाया है।

 

Prashar

This news is Prashar