भोपाल नगर निगम पर 80 करोड़ बिजली बिल बकाया, कार्रवाई के नाम पर छूट रहे विभाग के पसीने

12/28/2020 7:57:01 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): नगर निगम भोपाल पर वर्तमान में 80 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया है। इस विद्युत्त बिल बकाया की राशि का पिछले सवा साल से निगम ने भुगतान नहीं किया है। ऐसे में मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक (संचा/संधार) ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बिजली बिल के भुगतान करने को कहा है। 




विद्युत विभाग अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2020 तक 12 बार पत्र लिख चुका है। बावजूद इसके निगम से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। नगर निगम द्वारा सार्वजनिक जल प्रदाय योजनाओं के लिए उच्च दाब विद्युत कनेक्शनों का उपभोग किया जाता है। इसके लिए बड़ी मात्रा में विद्युत उपयोग किया जाता है, लेकिन प्रत्येक माह के बिजली बिलों का भुगतान नहीं  किया जा रहा है। 15 माह के बकाया बिजली बिल की राशि बढ़कर नवंबर माह तक 79.34 करोड़ रुपये हो गई थी। माह दिसंबर 2020 के बिजली बिल की राशि जुड़कर अब 80 करोड़ रुपये हो गई है।  



अक्टूबर 2019 में 4.87 करोड़ रुपये बिजली बिल का भुगतान करना था। नवंबर में 5.52 करोड़, दिसंबर 5.52 करोड़ रुपये बकाया है। इसी तरह वर्ष 2020 मंंे जनवरी का 5.66 करोड़, फरवरी में 5.75 करोड़, मार्च में 5.73 करोड़, अप्रैल 5.41 करोड़, मई 5.51 करोड़, जून 5.73 करोड़, जुलाई 5.9 करोड़, अगस्त 5.91 करोड़, सितंबर 6.10 करोड़, अक्टूबर 6.72 करोड़, नवंबर 5.10 करोड़ और दिसंबर माह माह का पांच करोड़ से अधिक बकाया है। इस तरह कुल 80 करोड़ रुपये बिजली का बिल भुगतान नहीं किया गया है।



आपको बता दें कि यह सारा बकाया सार्वजनिक जल प्रदाय योजनाओं का है जिनमें नर्मदा जल सप्लाई भी है अगर बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया तो उसको वापस जोड़ने में भी 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है ऐसे में भौपाल में जल आपूर्ती ठप हो सकती है।

meena

This news is meena