तलवार लहराने वाले बदमाशों की निकली हेकड़ी, कान पकड़कर ऐसे गिड़गिड़ाते रहे

Friday, Jan 24, 2025-08:57 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिहाज से फिर एक उदाहरण पेश किया है. दरअसल, बीते दिन बदमाशों ने तलवार और डंडो से टीटी नगर इलाके मे एक चाय बेचने वाले दुकानदार पर चाय के पैसे मांगने पर उस पर तलवार और डंडो से मारपीट कर दी थी जिसका वीडियो वायरल भी तेज़ी से हुआ था। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला,बदमाश कान पकड़कर माफी मांगते हुए निकले. इस जुलूस को भोपाल की टीटी नगर थाना पुलिस ने निकाला।

पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने एक दूसरे का मुंडन कर दिया था और बदमाश प्रयागराज कुंभ भागने की फिराक में थे। तभी पुलिस को बदमाशों की परवलिया गांव होने की लोकेशन मिली मोके पर पहुंची टीम ने वहीं से धरदबोचा पुलिस ने बतया की बदमाश  बाली आदतन अपराधी है और चारों आरोपियों के पूर्व में कई मामले दर्ज है।

PunjabKesari 22 जनवरी को बदमाशों ने सरस्वती नगर में व्यापारी आशीष अहिरवार पर तलवार और डंडे से हमला किया था इसमें दो लोग घायल हुए थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी. बदमाश अपराध नहीं करने का बोलते हुए चल रहे थे साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News