Delhi से लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले- जोधपुर चिंतन शिविर में नेताओं को सौंपी गई है अलग-अलग जिम्मेदारी

5/10/2022 12:58:31 PM

रायपुर (शिवम दुबे): दिल्ली दौरे (delhi tour) से वापस रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने मीडिया (media) से बातचीत की। भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने सीडब्ल्यूसी की बैठक (meeting of CWC) पर कहा कि जोधपुर (jodhpur) में होने वाले चिंतन शिविर (chintan shivar) पर अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नक्सलियों (naxalite) से चर्चा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली भारत के संविधान विश्वास व्यक्त कर दे, हम किसी भी मंच पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

जमीनी हकीकत जानने निकला हूं: भूपेश बघेल  

सीएम भूपेश (bhupesh baghel) ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) अच्छा काम कर रही है। इसलिए
जनता लगातार तारीफ कर रही है। जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी लगातार बढ़िया काम कर रहे हैं। वहीं भेंट मुलाकात अभियान पर भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने बताया कि जो शासकीय योजनाएं हैं, उस की जमीनी हकीकत जानने के लिए हम निकले हैं।

गरीबों को मिला रहा है योजना का लाभ: मुख्यमंत्री

सीएम ने तारीफ करते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं का बहुत अच्छा रिस्पांस हमें मिल रहा है। किसान बहुत खुश हैं। छात्र-छात्राएं महिलाएं समेत गरीब लोगों को सुविधाएं मिल रही है। उसकी जानकारी भी हम लोग ले रहे हैं और जहां कमी है तो उसको पूरा करने के लिए निर्देश भी दिया जा रहा है। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh