छत्तीसगढ़ में मुकाबले के लायक नहीं बची भाजपा, इसलिए ED का ले रही है सहारा: भूपेश बघेल

1/13/2023 2:18:14 PM

रायपुर (सतेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुबह तड़के से ED की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ईडी के शिकंजे में इस बार एक आईएएस और कई बड़े कारोबारियों के साथ पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है। प्रदेश के कई जिलों में 20 से ज्यादा ईडी की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करके दस्तावेज खंगाल रही है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) का कोरबा रवाना होने से पहले एक बड़ा बयान सामने आया है।

मुकाबल के लायक नहीं बची बीजेपी: भूपेश बघेल

ED के छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि प्रदेश में चल रही आईटी और ईडी की कार्रवाई (Action of IT And ED) चुनाव तक चल सकती है और शायद ईडी की टीम प्रदेश में ही रहेगी। ये मैंने पहले भी कहा था और यही होता हुआ दिख भी रहा है। इसके बाद अपनी बात आगे रखते हुए सीएम ने कहा भाजपा (BJP), छत्तीसगढ़ में मुकाबला नहीं कर पा रही है। इसलिए ईडी टीम को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां-वहां ईडी के छापे पड़ते हैं। यहां सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने का काम किया जा रहा है।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh