हबीबगंज GRP की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से पकड़े 20 लाख रुपए

3/21/2019 4:37:09 PM

भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल में शताब्दी एक्सप्रेस से 20 लाख रुपए लेकर पहुंचे दो यात्रियों को SST की टीम ने ट्रेन से उतरने के पहले ही दबोच लिया। एसएसटी ने यह कार्रवाई बुधवार दोपहर 2.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पर की। चुनाव आचार संहिता लागु होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से टीम को ट्रेनों की चेकिंग के सधन निर्देश मिले। जिसके बाद जीआरपी के सभी थानों में SST टीम गठित की गई। पकड़े गए यात्रियों का नाम राजकुमार तिवारी व आशीष दीक्षित है, जो कि ललितपुर के रहने वाले हैं।

जीआऱपी की शुरुआती पूछताछ में पता चला कि यह राशि भोपाल के ठेकेदार हरीश रावत नाम के ठेकेदार के लिए लाई गई है। बाकी की पूछताछ इनकम टैक्स समेत अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई। वहीं इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी बीएल सेन ने कहा कि नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस के कोच सी-10 की 15 व 16 नंबर बर्थ पर राजकुमार तिवारी व आशीष दीक्षित बैठे थे। जिसकी हमें सूचना मिली कि दोनों के पास 20 लाख रुपए नगदी हैं। जिसके बाद ट्रेन में पहुंचने पर दोनों की तलाशी ली गई तो राजकुमार के पास पिठ्ठू बैग में 20 लाख रुपए मिले। जिसके बाद इसकी  इसकी सूचना जिला प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारियों को दी गई। अधिकारी दोनों यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar