खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिलावटी निकला अशोक घी, मैनेजर गिरफ्तार

8/11/2019 5:52:24 PM

रायसेन: मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में करीब 13 दिन पहले खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ प्रशासन ने छापामारने के बाद कार्रवाई करते हुए घी सहित अन्य सामग्री जब्त की थी। अब इस मामले में जब्त किए गए घी की जांच में अमानक पाए जाने के बाद फैक्ट्री के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।



थाना इंचार्ज पीयूष चालर्स ने जानकारी देते हुए कहा जिले के मंडीदीप में 13 दिन पहले दो घी फैक्ट्रियों नेशनल इंडस्ट्रीज और महावीर इंडस्ट्रीज पर खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की थी। खाद्य विभाग एवं प्रशासन ने दोनों फैक्ट्रियों से लगभग 64 लाख रूपये मूल्य के घी सहित अन्य सामग्री को जप्त किया था और राज्य स्तरीय जांच के लिए सैंपल को भोपाल भेजा था।
 

meena

This news is Edited By meena