खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेयरी संचालकों के 15 स्थानों पर छापे

8/5/2019 12:06:00 PM

जबलपुर: जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने डेयरी, प्रतिष्ठानों और दुकानदारों पर छापेमारी की है। इन सभी से जब्त हुई सामग्री की जांच में मिथ्याछाप और अमानक मिली है जिस पर सभी संचालकों के खिलाफ चालान करने के बाद अब इन्हें अपर कलेक्टर कोर्ट और सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा नियमों के तहत इन पर एक लाख से 5 लाख रुपए के साथ अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर जेल का प्रावधान भी है।




वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं एसडीेएम नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार जिले में एक महीने के दौरान हुई कार्रवाई में जब्त सभी नमूनों को लेब भेज दिया गया। इन सभी प्रोडक्ट की रिपोर्ट भी लैब से मिल गई है। शीघ्र ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से चालान प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



यहां पर हुई छापेमारी

  • राम दूध डेयरी का दूध जांच में अमानक निकला।
  • कन्हैया डेयरी की रोस्टेड ब्रेड मिथ्याछाप यानी बिना किसी ब्रांड की मिली।
  • शुभ सांई डेयरी कुंडम का पनीर अमानक निकला।
  • प्रभार किराना शीतलामाई से जब्त रोस्टेड ब्रेड मिथ्याछाप मिली।
  • पटेल किराना गढ़ा बाजार से जब्त सरसों तेल अमानक मिला और नूडल्स के पैकेट मिथ्याछाप निकले।
  • साउथ एवेन्यू मॉल से जब्त मक्का आटा मिथ्याछाप मिला।
  • गोलू ढाबा कुंडम से जब्त पनीर अमानक मिला।
  • किशोर किराना गोकलपुर से जब्त लौंग सेव मिथ्याछाप निकले।
  • पीके पनीर ग्राम औरिया से जब्त पनीर अमानक निकला।
  • सतीश पिल्ले केएफसी साउथ एवेन्यू माल से जब्त मैदा आटा मिथ्याछाप निकला।
  • अब्दुल रऊफ थोक फलमंडी से जब्त कार्बाइड को अपद्रव्य माना गया।
  • पीके पनीर कंटगी बायपास से जब्त पाम आयल में अपद्रव्य जांच में पाए गए।
  • नारायण किराना से जब्त रोस्टेड ब्रेड भी मिथ्याछाप मिली।
  • पीके पनीर ग्राम औरिया से जब्त ग्लिसराल को अपद्रव्य माना गया।

meena

This news is Edited By meena