लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार कि रिश्वत लेते महिला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

7/4/2019 12:43:09 PM

जबलपुर: आए दिन लोकायुक्त के छापे पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं इसके बावजूद भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। रिश्वत लेने में पुरुष ही नहीं अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। कुछ ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है जहां पर एक महिला अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

दरअसल उद्यानिकी विभाग की विस्तार अधिकारी परिष्ता धुर्वे ने ट्रैक्टर एजेंसी संचालक पवन वर्मा से 2 ट्रैक्टर पर 10 प्रतिशत के हिसाब से सब्सिडी दिलाने पर 30 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत एजेंसी संचालक ने जबलपुर लोकायुक्त से कर दी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने योजना के अनुसार महिला अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने परिष्ता धुर्वे के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें लोकायुक्त ने किसी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा हो। लगातार ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं फिर भी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में रिश्वत लेने की होड़ सी मची हुई है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar