पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

10/5/2021 9:09:45 PM

गुना (मिस्बाह नूर): गुना में 28 सितम्बर को नकली नोट खपाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली नोट के अवैध कारोबार से जुड़े दो आरोपियों ने कोतवाली पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि नकली नोट बाजार में चलाने का अवैध धंधा इंदौर, धार और अलीराजपुर जैसे जिलों से संचालित होता है। पुलिस ने भी आरोपियों को फरार होने के लिए ज्यादा समय नहीं दिया और तुरंत इन तीनों जिलों में पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नकली नोट का कारोबार करने वालों के कब्जे से 4 लाख 45 हजार के जाली नोट और कागज की 7 गड्डियां भी बरामद हुई हैं। जिन पर यह 100 रुपए के नोट छपवाने वाले थे। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Guna, printing fake notes, accused arrested, Guna police

गुना पुलिस ने खुलासा किया है कि 28 सितम्बर को उन्होंने शिवचरण धाकड़ और विनोद अहिरवार को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के कब्जे से 27 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। पुलिस ने कोर्ट से दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया और सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने नकली नोटों की कहानी तोते की तरह बयां करते हुए इस गैंग में इंदौर निवासी मुकेश पाटीदार, धार निवासी महेश जाधव और अलीराजपुर के करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों ही लोग इंदौर के नजदीक देवास जिले में संचालित हिंदुस्तान ढाबे से गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 2 हजार के 222 नोट और 100 रुपए छापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 7 गड्डी खाली कागज बरामद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News