पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से जब्त किए 2 करोड़ 43 लाख रूपए

11/4/2018 10:44:45 AM

भोपाल: बॉर्डर चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बार फिर कार से रुपए जब्त किए हैं। आलीपुरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वेन वाहन से 2 करोड़ 43 लाख रुपए जब्त किए। इन रुपयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस को कार में बैठे लोग नहीं दे सके हैं। यह रुपए एक वेन से झांसी उत्तरप्रदेश की तरफ से राठ उत्तरप्रदेश ले जाए जा रहे थे। इतनी बड़ी रकम के ड्राइवर के पास कोई दस्तावेज नहीं थे। अलीपुरा थाना प्रभारी बघेल ने तुरंत एसडीओपी नौगांव लाल देव सिंह एवं एसडीम बीबी गंगेले को सूचना दी आैर रुपए जब्त किए। 


 

ड्राइवर बोला- रकम बैंक की पर नहीं थे दस्तावेज 
ड्राइवर आशीष यादव का कहना है कि वह झांसी एचडीएफसी बैंक का पैसा राठ स्थित एचडीएफसी बैंक ले जा रहा है, लेकिन उसके पास बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज़ नहीं मिले। एसडीएम बीबी गंगेले ने कार्रवाई करते हुए कैश वैन को रखवा दिया। एसडीएम गंगेले ने बताया की आदर्श आचार संहिता लगे होने के कारण 10 लाख से ऊपर की रकम अपने साथ नहीं ले जा सकते। गंगेले ने कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचना भेजने की बात कही, तो वहीं ड्राइवर आशीष यादव ने बैंक के अधिकारियों से बात करके वैध दस्तावेज लाने की बात कही। 
 

suman

This news is suman