जबलपुर में अवैध खनन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 हाइवा समेत JCB मशीन जब्त

12/8/2019 2:31:12 PM

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस को अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं इससे पहले अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए लगातार मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। बावजूद इसके खनिज विभाग अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहा था। यही वजह है कि अब अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर आई है।

पाटन एसडीओपी ने अवैध रेत खनन में लिप्त 10 हाइवा को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने एक जेसीबी,एक जीप और एक कार भी बरामद की है। दर्शल अवैध खनन और परिवहन को लेकर लगातार जबलपुर की शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पहुंच रही थी। यही वजह है कि सीएम और वित्त मंत्री तरुण भनोत के निर्देश पर आज बेलखेड़ा थाना के कूड़ाघाट के पास अवैध खनन में लिप्त पुलिस ने 10 हाइवा सहित एक जेसीबी और एक कार को मौके से जब्त की है।

पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पाटन एसडीओपी रोहित केशरवानी की टीम ने रेत से भरे वाहन जब्त कर उनकी जानकारी न्यायलय में दे दी है। अवैध खनन को लेकर पुलिस की ये बढ़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh