पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ,अवैध शराब के कारखाने का किया भंडाफोड़

11/10/2018 6:00:30 PM

आगर मालवा: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से चैकिंग अभियान पर है। जिसके चलते सोयतकला पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की। ग्राम साल्याखेड़ी से सभी प्रकार के विदेशी व देसी ब्रांड की शराब बड़ी मात्रा में जप्त की। जिसमें शराब पैकिंग करने की दो बड़ी मशीने भी शामिल है। पकडी गई शराब की कीमत ढाई लाख रुपए तथा जप्त की गई शराब बनाने की सामग्री की कीमत 50000 बताई जा रही है।



जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ इत्यादि की धरपकड़ हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें फैक्ट्री से 4 पेटी मैकडावल शराब भी जब्त की। शराब बनाने के केमिकल पाउडर, कलर, व ब्रांडेड कंपनियों के लगे हुए होलोग्राम मंदसौर, राजगढ़, आगर, शाजापुर, राजस्थान के सभी सीमावर्ती जिलों में बड़ी मात्रा में भेजे जाते हैं।

एक अन्य कार्रवाई करते हुए मोहन लाल गुर्जर के निशानदेही पर ग्राम दुल्याखेड़ी में भी 130 लीटर शराब और शराब बनाने की सामग्री पकड़ी गई। लेकिन मुख्य आरोपी फैक्ट्री मालिक गोपाल जायसवाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस कार्रवाई से खुश लोग पुलिस की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR