चेकिंग के दौरान शराब की पेटियां जब्त, लापरवाही बरतने पर TI पर बड़ी कार्रवाई

11/26/2018 12:05:32 PM

रीवा: MP में चुनाव प्रचार के कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं। ऐसे में पुलिस ने भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुलिस को निरीक्षण के दौरान देर रात शराब की दुकान खुली मिली। वहीं सामने खड़ी गाड़ी में पुलिस को अवैध शराब की खेप मिली है। गाड़ी में सवार आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर प्रीति मैथिल व एसपी सुशांत सक्सेना ने बीती रात चुनाव व्यवस्था आकस्मिक निरीक्षण किया। देर रात अधिकारी गुढ़ पहुंचे, तो वहां पर शराब दुकान खुली थी। इस दौरान अधिकारी दुकान में पहुंच गए, जिसके सामने जीप क्र. एमपी 17 सीए 2140 खड़ी हुई थी।


गाड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का स्टीकर लगा हुआ था। अधिकारियों ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 6 पेटी शराब लोड थी। एसपी ने तत्काल गुढ़ पुलिस को प्वाइंट दिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। गाड़ी में सवार युवकों सहित शराब को जब्त कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में संतोष केवट, अमित सिंह, शानू सिंह, सागर सिंह, रवि चौबे, अनिल मिश्रा, धीरज द्विवेदी, अमित शुक्ला शामिल है।


 

सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट व आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी अधिकारी द्वारा सभी दुकान व बेअर हाउस को बंद करवा दिया था। शराब ठेकेदार द्वारा चोरी छिपे बिक्री की जा रही थी। अवैध शराब बिक्री रोकने में लापरवाही करने पर एसपी ने थाना प्रभारी दिलीप दाहिया को निलंबित कर दिया है। वहीं कलेक्टर ने शराब दुकान का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया है। उक्त कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

suman

This news is suman