कैबिनेट की बैठक में हुए बड़े फैसले, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

6/19/2019 4:41:38 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर गाइड लाइन को 20 प्रतिशत कम किया है। इसके साथ ही स्टांप ड्यूटी को भी कम करने का फैसला लिया गया है। रियल स्टेट को भी लेकर बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा भी कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।



पत्रकारों से बात करते हुए वित्तमंत्री तरुण भनोट और जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कई अहम मुद्दों पर कैबीनेट में चर्चा हुई तथा मंजूरी दी गई। प्रॅापर्टी को लेकर जारी की जाने वाली कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर मंत्रियों ने कहा कि, प्रदेश की जनता को देखते हुए इसे तय किया गया है। भोपाल में भी रियल एस्टेट के रेट अधिक थे। जिसके कारण लोगों को परेशानी होती थी। कैबिनेट ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर गाइड लाइन को 20 प्रतिशत कम किया है। साथ ही स्टांप ड्यूटी को भी कम कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति अपनी पत्नी या पुत्री को संपत्ती में अधिकार देता है तो उसे भी रियायत दी गई है। सम्पत्ति में पत्नी और पुत्री के केस में स्टाम्प ड्यूटी 7.3 के स्थान पर  2.1 की गई। वहीं अचल संपत्ति को लेकर फैसला हुआ है कि 5 हज़ार की जगह स्टाम्प ड्यूटी 1000 रहेगी। गाइडलाइन घटने से रजिस्ट्री के शुल्क में राहत मिलेगी।



सीएम कमलनाथ की पहल पर मध्यप्रदेश कैबिनेट ने किसानों के जीरो प्रतिशत ब्याज या अल्पावधि फसल के लिए कर्ज के भुगतान की तारीख बढाने के प्रस्ताव पास पर बैठक में मुहर लगी है। कर्ज भुगतान की तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 15 जून किया गया है। इसके अलावा वन विभाग में वन्य प्राणी एक्सपर्ट के लिए पद स्वीकृत किया गया है, यहां आर पी सिंह को नियुक्त किया गया है। वहीं 15 नवीन महाविघालय छात्रावास खोले जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। 108 करोड़ रुपये की लागात से ये छात्रावास आदिवासी क्षेत्रो में बनाये जाएंगे।



यह निर्णय भी हुए 

  • वन विभाग में वन्य प्राणी एक्सपर्ट के लिए पद स्वकृत किया गया।
  • वन विभाग के अंतर्गत एक विशेष पद का सृजन कर आर पी सिंह को किया गया नियुक्त 
  • वचन-पत्र में दिसंबर में अधिवक्ता दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर, वकीलों को दिया जाएगा मान देय
  • ड्रग और रेग्युलेरटी के अंतर्गत ग्वालियर इंदौर जबलपुर  में प्रयोग शाला खोली जाएगी 
  • किसानों को 0 फीसदी ब्याज के ऋण को 28 मार्च से बढ़कर 30 जून किया
  • अधिवक्ता दिवस मनाने को मंजूरी, वकीलों को पेंशन देगी  सरकार,
  • संविलयन 31 दिसम्बर तक की डेट कृषि ग्रामीण विकास विभाग
  • Advocate प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करेगी सरकार
  • आदिवासियों के लिए 15 नवीन महाविद्यालय छात्रावास खोले जाएंगे, 108 करोड़ रूपये इसमे खर्च होंगे 

 

meena

This news is meena