MP को मिली बड़ी सौगात, CM मोहन ने पीएम श्री पर्यटन और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का किया शुभारंभ

3/14/2024 5:33:10 PM

भोपाल (विनीत पाठक): मध्यप्रदेश में आज से हवाई पर्यटन सेवा की शुरुआत की गई। राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर भव्य आयोजन में योजना की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम सबके लिए आज बेहद खुशी का दिन है कि मध्य प्रदेश सरकार आज से हवाई पर्यटन सेवा का शुभारंभ करने जा रही है। इसके माध्यम से मध्य प्रदेश के धार्मिक और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आसानी से पहुंचना शुरू होगा।

धार्मिक पर्यटन सेवा के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है जो प्रथम चरण में ओमकारेश्वर और उज्जैन महाकाल के दर्शन कराएगी बाद में इसे विस्तार दिया जाएगा।

वहीं दूसरी सेवा पीएमश्री पर्यटन सेवा के तहत दो एयरक्राफ्ट जबलपुर और ग्वालियर के लिए आज रवाना किया जा रहे हैं, इनका केंद्र भोपाल रहेगा यह मध्य प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को लेकर जाएगी, इस सेवा का भी आगे विस्तार किया जाएगा, जिस तरीके से पिछले दिनों एमपी में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया उसी तर्ज पर अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है।

meena

This news is Content Writer meena