MP में BLO की सैलरी में बड़ा धमाका! आपको यकीन नहीं होगा नए आंकड़ों पर…

Thursday, Nov 27, 2025-05:36 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को बड़ा तोहफा मिला है। निर्वाचन आयोग ने बीएलओ का वार्षिक मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दिया है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) और फील्ड वर्क की जिम्मेदारी को देखते हुए यह बढ़ोतरी की गई है।

बीएलओ को प्रोत्साहन राशि भी 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपए दी जाएगी। पर्यवेक्षकों का वार्षिक मानदेय अब 18 हजार रुपए हो गया है। पहली बार ERO को 30 हजार और AERO को 25 हजार रुपए का वार्षिक मानदेय तय किया गया है। SIR के लिए 6000 रुपए का विशेष प्रोत्साहन भी शामिल किया गया है।

राज्य में 65,014 से अधिक बीएलओ कार्यरत हैं, जो मतदाता डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आयोग का कहना है कि यह कदम बीएलओ की मेहनत और जिम्मेदारी को आधिकारिक मान्यता देने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News