किसानों के लिए बड़ी खबर, अब इस मुसीबत से मिलने वाला है छुटकारा

12/24/2018 11:21:15 AM

भोपाल: प्रदेश में एक हफ्ते से जारी यूरिया संकट अब खत्म होने जा रहा है। सरकार ने रविवार को कहा है कि, 'सोमवार से यूरिया के रेलवे रैक आना शुरू हो जाएंगे। तीन दिन में करीब 45 हजार टन यूरिया पहुंच जाएगा।' लेकिन इसे बांटने में तीन दिन का समय लग सकता है क्योंकि, रैक से यूरिया अनलोड होने और ट्रकों से सोसायटी तक ले जाने में वक्त लगता है। कृषि उत्पादन आयुक्त पीसी मीणा के अनुसार छह कंपनियों आरसीएफ, इफको, एनएफएल, सीएफसीएल, आईपीएल और कोरोमंडल से इसकी सप्लाई की जाएगी। इफको (शाजापुर, खंडवा, हरपालपुर, मंडीदीप, झुकेही, बनापुरा, रतलाम व इटारसी), आरसीएफ (सतना और बुरहानपुर), एनएफएल (छिंदवाड़ा, जबलपुर व मंडीदीप), आईपीएल (ग्वालियर, हरदा व रतलाम), सीएफसीएल (छिंदवाड़ा व होशंगाबाद) तथा कोरोमंडल (मंडीदीप व पिपरिया) के लिए रैक भेज रहा है।

सरकार ने कहा है कि, 'रबी सीजन के दौरान अब तक किसानों को 2 लाख मीट्रिक टन यूरिया बांटा जा चुका है। अभी इतनी ही जरूरत और है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। जो 45 हजार टन यूरिया एक-दो दिन में आएगा, उसके वितरण के लिए कृषि एवं सहकारिता विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दे दिए गए हैं।' बता दें कि सबसे ज्यादा रैक मंडीदीप में उतारी जाएगी। सोमवार की शाम तक शाजापुर में 3001 टन, हरपालपुर में 3139 टन, रतलाम में 4048 टन, ग्वालियर 2600 टन और खंडवा में 3194 टन यूरिया पहुंचेगा।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar