किसानों के लिए बड़ी खबर, 2 हजार 5 सौ 50 टन यूरिया पहुंचा रीवां

1/18/2019 6:45:10 PM

रीवां: पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में यूरिया की किल्लत की वजह से किसानों को मुस्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब जल्द ही यूरिया की कमी से किसानों को राहत मिलने वाली है। चम्बल फर्टिलाइजर केमिकल कंपनी द्वारा मालगाड़ी द्वारा पहली रैक में दो हजार पांच सौ पचास टन यूरिया रीवां पहुंची। जिसका 80 प्रतिशत हिस्सा शासकीय संस्थाओ को दिया जाएगा और बाकी का 20 प्रतिशत हिस्सा प्राइवेट संस्थानो को वितरित किया जाएगा ।


यूरिया पहुंचने के सबसे पहले चम्बल फर्टीलाइजर के एरिया मैनेजर सुधांशु पाण्डेय द्वारा यूरिया की विधिविधान पूर्वक पूजा पाठ की गई। जिले में पहुंची एक रैक यूरिया को किसानों में जमीन के आधार पर विपणन संघ द्वारा बांटा जाएगा। बाकी के दो और रैक एक सप्ताह के पहले रीवां में पहुंचने की संभावना है। लगभग 10 दिनों से समितियों के पास यूरिया की कमी आने से किसान परेशान थे। वहीं निजी विक्रेता किसानों से यूरिया के मनमाने दाम वसूल रहे थे।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR