MP में प्रॉपर्टी रजिस्ट्री को लेकर बड़ा अपडेट, नोटिफिकेशन जारी
Monday, Jan 26, 2026-05:00 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी रजिस्ट्री प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में रजिस्ट्री कराना अब और भी आसान हो गया है। खरीदार या विक्रेता को अब रजिस्ट्री के लिए संबंधित जिले में जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि राजधानी स्थित पंजीयन मुख्यालय में प्रदेश का पहला साइबर पंजीयन कार्यालय शुरू किया जा रहा है। इस सुविधा से खरीददार और विक्रेता का खर्च, समय और परेशानी से राहत मिलेगी।
सरकार ने शुक्रवार को भोपाल स्थित साइबर पंजीयन कार्यालय में पदस्थ पंजीयन अधिकारियों को पूरे प्रदेश की रजिस्ट्री करने का अधिकार दे दिया है। कार्यालय के शुभारंभ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके शुरू होते ही प्रदेश के किसी भी जिले की संपत्ति की रजिस्ट्री अब राजधानी से कराई जा सकेगी। साइबर पंजीयन कार्यालय में पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और फेसलेस होगी। खास बात यह है कि विदेश में बैठे लोग भी बिना पंजीयन कार्यालय आए वर्चुअल माध्यम से किसी भी जिले में संपत्ति की रजिस्ट्री करा सकेंगे।
ये होंगे प्रमुख लाभ
- प्रदेश भर की संपत्तियों का ऑनलाइन पंजीयन संभव
- विदेश से वर्चुअल रजिस्ट्री की सुविधा
- संपदा-2.0 पोर्टल के माध्यम से सेवा उपलब्ध
- केवल विवाद-मुक्त संपत्तियों की ही रजिस्ट्री
- रजिस्ट्री से पहले ऑनलाइन जांच की सुविधा
- वीडियो केवाईसी से बिना कार्यालय आए रजिस्ट्री

