BJP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री के एल अग्रवाल कांग्रेस में हुए शामिल

7/23/2020 2:07:53 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। गुरुवार को भाजपा नेता के एल अग्रवाल ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए हाथ का साथ थाम लिया है। बताया जा रहा है कि के एल अग्रवाल को महेंद्र सिंह सिसोदिया के ख़िलाफ़ बमोरी से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा की 26 सीटों पर उपचुनाव होना तय है। इससे पहले बहुत से नेता दल बदल रहे हैं।


बता दें कि केल एल अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के संपर्क में थे। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस टिकट देती है, तो वह बमोरी से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले बड़े उलट फेर के साथ जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस के मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था तो बमोरी की सीट खाली हो गई थी जिस पर अब उपचुनाव होना है। अब के एल अग्रवाल के कांग्रेस में जाने से तय है कि उन्हें महेंद्र सिंह सिसोदिया के ख़िलाफ बमोरी से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। 

meena

This news is Edited By meena