मंत्री के बयान से पटवारी संघ नाराज, कहा- अगर माफी नहीं मानी तो करेंगे अनिश्चितकालीन धरना

9/29/2019 2:09:50 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी के भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए बयान पर पटवारी संघ ने नाराजगी जाहिर की है। संघ का कहना है कि अगर 3 दिन में कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान पर माफी नहीं मानी, तो वे 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। आपको बता दें कि खेल मंत्री पटवारी ने ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में कलेक्टर से कहा था कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत लेते हैं इन पर लगाम लगानी होगी।



दरअसल खेल मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर के राऊ में रंगवासा गांव की सभा में रिश्वत लेने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही लोगों से अपील की कि वे रिश्वत न दें। पटवारी ने सभा में कलेक्टर लोकेश जाटव से कहा, कि 'हाथ जोड़ने के बाद अनुरोध करने पर भी पटवारी काम करने के लिए नहीं मानते हैं' जीतू पटवारी ने लोगों से कहा, 'रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध है। कोई मांगे तो आप इसे मना करें और काम करवाएं। यदि आवेदन के बाद भी काम नहीं होता है, तो आप मुझे बताएं' उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा,  कि 'गरीब महिलाएं पेंशन के लिए परेशान हो रही हैं। उनसे जब भी मिलने आते हैं तो वे कहती हैं कि पांच-पांच बार फॉर्म भर दिए हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। इसके बाद जीतू पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar