दिल्ली चुनाव प्रचार में घटिया बयानबाजी करने वालों पर EC को करनी चाहिए कड़ी कार्रवाई- सिंधिया

1/30/2020 3:20:36 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस शासित प्रदेशों में समाज कल्याण की योजनाओं के बजट पर कटौती करने के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने कहा है कि केंद्र सरकार की भूमिका राज्यों को फंड उपलब्ध कराने की होती है। लेकिन वर्तमान स्थिति में फंड में कटौती की जा रही है। यह संवैधानिक ढांचे का अपमान है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं द्वारा बरती जा रही शब्दावली की आलोचना की है।



सिंधिया ने कहा है कि चुनाव प्रचार में ऐसे शब्दों के प्रयोग की निंदा होनी चाहिए। ये एक दिन की बात नही है, कई दिनों से ऐसे उदाहरण देखने को मिल रहे, जहां राजनीति में भाषा का स्तर गिर गया है जबकि ऊपर उठना चाहिए। लेकिन मौजूदा स्थिति में राजनीति का स्तर नीचे गिर रहा है। सिंधिया ने कहा है कि जिन लोगों ने चुनाव प्रचार में ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है। उन लोगों पर चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करना चाहिए। आपको बता दें कि बुधवार को बीजेपी के सांसद प्रवेश शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आतंकी कहा था।

meena

This news is Edited By meena