इंदौर पुलिस की बड़ी कामयाबी, बाइक फाइनेंस कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

9/8/2019 12:45:02 PM

इंदौर: इंदौर पुलिस ने दो पहिया वाहन को फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे बाइक फाइनेंस कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पलासिया थाना पुलिस ने आरोपियों से 12 गाड़ियां भी बरामद की है। आरोपी आधार कार्ड के फर्जी पते डालकर पहले बैंक खाता खुलवाते थे और उसके बाद गाड़ी फाइनेंस के लिए साठगांठ कर अप्लाई करते थे। आरोपी गाड़ी फाइनेंस होने के बाद उसे सस्ते दामों में बेच देते थे।



फाइनेंस कम्‍पनी ने की थी शिकायत
इंदौर की नामी फाइनेंस कम्पनी ने ही थाने में शिकायत की थी कि जाली दस्तावेज के माध्यम ने वाहन फाइनेंस कराने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने शंका के आधार पर ही कुछ शातिर ठगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की और इस दौरान गिरोह के सदस्यों ने खुलासा किया कि वह जाली दस्तावेज से पहले खाता खुलवाते थे, फिर उसकी चेक बुक और पास बुक प्राप्त कर वाहन फाइनेंस करवाते थे। इसके बाद उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 नए दो पहिया वाहन जब्त कर लिए हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने बड़ी संख्या में वाहन बेचने की बात कबूली है।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar