सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, बॉर्डर पर तीन नक्सली ढेर, 10 दिनों में 22 नक्सलियों को मारा

4/6/2024 6:41:00 PM

बीजापुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया हुआ है। कोरचोली लेंड्रा मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराए जाने के पहले 27 मार्च को बीजापुर के ही चिपुरभट्टी गांव के नज़दीक सुरक्षाबलों ने 6 माओवादियों को मार गिराया था और आज यानि शनिवार को ग्रेहाउंड्स व छत्तीसगढ़ पुलिस के साझा ऑपरेशन में तीन नक्सलियों के मारे जाने व मौके से एलएमजी व एके 47 रायफल मिलने की खबर हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तेलंगाना व बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर और कर्रीगुटा के जंगलों में तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स व छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है और घटनास्थल से एलएमजी व एके 47 रायफल मिलने की भी खबर आ रही है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के बड़े नक्सली लीडर्स की मौजूदगी की सूचना पर ग्रेहाउंड्स व छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन लांच किया था। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी दी हैं।

meena

This news is Content Writer meena