भाजयुमो जिला महामंत्री पर आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज

3/23/2019 8:58:03 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं मध्यप्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आने लगे हैं। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजयुमो के राजधानी भोपाल जिला महामंत्री प्रमोद शर्मा समेत अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई सहायक रिटर्निंग अधिकारी भोपाल मध्य की शिकायत पर राजधानी के एमपी नगर थाने में की गई है।



जानकारी के अनुसार, 19 मार्च को पैदल मार्च भारतीय युवा मोर्चा ने पैदल मार्च निकाला था। जिसमें वीडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ्स के माध्यम से यह तथ्य सामने आया कि प्रमोद शर्मा तथा अन्य ने इस दौरान विरोध प्रदर्शन में जानवरों का उपयोग किया और बैनर्स में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले स्लोगन का प्रयोग किया था। बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े ने कड़े निर्देश दिए है कि आचार संहिता का कोई भी मामला सामने आता है तो उल्लंघनकर्ता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी बेशक वह कितना भी बड़ा राजनेता, प्रभावशाली अथवा किसी भी हैसियत का हो।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR