उज्जैन में बाइक और मारुति वैन की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

Monday, Jul 07, 2025-01:16 PM (IST)

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कार में आग लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना जैथल -पानबिहार मार्ग पर कुरकुरे फैक्ट्री के पास की है। 

यहां बाइक और मारुति वैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में नजरपुर निवासी हर्षवर्धन और रवि पाटीदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दोनों युवक एक ही गांव के थे। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने मारुति वेन में आग लगा दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News