तेज रफ्तार बाइक चालक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, हुई मौत

Saturday, Jan 25, 2025-06:59 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोचिंग से लौट रहे नाबालिग बाईक चालक छात्र ने सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को बाईक से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल और लहू-लुहान हो गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टर ने जरूरी कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर-कानपुर NH सड़क का है। जहां डॉक्टर अरविंद सिंह के क्लिनिक के सामने एक 50 वर्षीय व्यक्ति (अस्वस्थ होने के चलते खुद को दिखाने डॉक्टर के पास) पैदल जा रहा था। इसी दौरान कोचिंग से लौट रहे कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र हिमांशु अहिरवार (बाइक पर पीछे उसका साथी दोस्त भी बैठा था) ने प्लेटिना बाईक से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल और लहू लुहान हो गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

●घायल छात्र बोला सब कुछ ठीक से याद नहीं..

वहीं घायल छात्र हिमांशु अहिरवार ने बताया कि वह राधे कोचिंग में पढ़ता है और कोचिंग से घर वापिस जा रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति से टकरा गई। उसे ठीक से याद नहीं कि घटना किस जगह पर घटी है,  वह भी इस हादसे में घायल हुआ है जिस को इलाज के लिए उसे अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari●पुलिस जांच और कार्यवाही में जुटी..

सिविल लाईन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में समूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मामले में जांच और कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल बाइक को जब्त कर थाने में लाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News