बाइक सवार नकाबपोशों ने दिया था लूट को अंजाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश

6/12/2019 2:32:15 PM

नसरुल्लागंज(अमित शर्मा): 7 जून को आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर (GRO) के साथ दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। नसरुल्लागंज थाने के अंतर्गत ग्राम रामनगर- बोरखेड़ा कलां के बीच हुई घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईडीएफसी बैंक शाखा तजपुरा तहसील टिमरनी जिला हरदा के रिलेशनशिप ऑफीसर (GRO) अजय असाटी जो कि ग्राम ससली, सीगांव, गिलहरी, एवं ग्राम निम्नागांव सहित अन्य गांव से महिलाओं के समूह से पैसे का कलेक्शन करके आ रहे थे। तभी ग्राम रामनगर- बोरखेड़ा कला के बीच पहुंचे कि डिस्कवर पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पहले बदमाशों ने चलती गाड़ी में डंडे से अजय असाटी के सिर पर वार किया। फिर अजय असाटी के बैग में रखें लगभग 2लाख 08हजार रूपए, एक टेबलेट एवं दस्तावेज लेकर भाग निकले।



पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें आरोपी की तलाश पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई। जिसमें राजेश कावरे पिता बाबूलाल कावरे निवासी गिलहरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी द्वारा लूट की साजिश रचने एवं पंकज पिता घनश्याम नाथ, जितेंद्र पिता रामस्वरूप के द्वारा अजय के साथ मारपीट कर कलेक्शन के पैसे का बैग छीनकर भागने का बताया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 लाख 1 हजार रूपये बरामद किए गए, तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

meena

This news is meena