अनुसुईया उइके की छत्तीसगढ़ से छुट्टी! कल नये राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन संभालेंगे अपना ओहदा

Tuesday, Feb 21, 2023-02:57 PM (IST)

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ की राज्यपाल (governor of chhattisgarh) रही अनुसुईया उइके (Anusuiya Uikey) को आज स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने उइके को पुष्प गुच्छ भेंटकर विदाई दी। इसके साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मिलकर उइके को विदाई दी।

PunjabKesari

छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल पहुंचेगे रायपुर 

उल्लेखनीय है कि उइके को मणिपुर का राज्यपाल (governor of manipur) बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) कल सवेरे 9:45 बजे माना विमान तक पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,रायपुर संभाग के आयुक्त यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, अजय यादव, कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News