कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाने वाली BJP खुद फंसी पुत्रमोह में

11/8/2018 10:18:53 AM

भोपाल: खुद वंशवाद का विरोध करने वाले भारतीय जनता पार्टी के कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों अपने ही बेटे को टिकट दिलाने में लगे हुए हैं। बीजेपी में इंदौर की सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। यहां इंदौर-2 विधानसभा पर कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे के लिए टिकट की मांग पर अड़े हैं। विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, इंदौर-2 विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक रमेश मेंदोला अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। 

PunjabKesari

आकाश विजयवर्गीय के इंदौर-2 से चुनाव लड़ने पर कैलाश वर्तमान विधायक रमेश मेंदोला को इंदौर-3 से टिकट दिलाने का प्रयाश कर रहे हैं।  

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'बीजेपी दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगाती थी। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इस पर सफाई देना चाहिए की यह परिवारवाद नहीं है तो और क्या है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने बच्चों के लिए लगातार टिकट की मांग कर रहे हैं। पंकज चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि हमारे यहां परिवारवाद नहीं है। पार्टी के लिए जो लंबे समय से काम कर रहे हैं उसे टिकट दिया गया है'। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News