बोरिंग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक के समर्थकों से की मारपीट, वीडियो वायरल

3/17/2021 5:16:24 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): भले ही नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का अभी तक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है दरअसल इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के भारत माता मंदिर पर शासकीय बोरिंग को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथा पाई और बेसबॉल के डंडों से मारपीट की गई जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता धना राय और वालिया घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।



जानकारी मिलते ही बीजेपी के पार्षद में अपने समर्थकों के साथ हीरा नगर थाने पर पहुचे ओर कांग्रेस नेता राजू भदौरिया, चिंटू चौकसे पर मारपीट का आरोप लगाया फिलहाल पूरे ही मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।



गौरतलब है कि आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होना है और बीजेपी और कांग्रेस दावेदार अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय है और वार्डो की समस्याओं के समाधान करने की होड़ लगाए हुए हैं।

meena

This news is Content Writer meena