बीजेपी युवा मोर्चा ने कमलनाथ को दिखाए काले झंडे, 25 कार्यकर्ता गिरफ्तार

9/21/2019 2:18:10 PM

जबलपुर: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को काले झंडे दिखाए जाने का एक मामला सामने आया है। ताजा मामला जबलपुर का है, जहां सीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए आज जबलपुर पहुंचे थे। कमलनाथ जब सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्धघाटन करने जा रहे थे, तो उसी दौरान बीजेपी के युवा मोर्चा ने सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए। पुलिस ने भी इन सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।



दरअसल, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रानीताल चौराहे में सीएम को काले झंडे दिखाए जिस पर पुलिस ने 25 से ज्यादा कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं को रोजगार के लिए सिर्फ सुनहरे सपने दिखाए पर उन्हें रोजगार नहीं दिया। इन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम पर युवाओं के साथ धोखा और ठगी करने के गंभीर आरोप लगाएं हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित वित्त मंत्री तरुण भनोत, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो और सामजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी आज जबलपुर में करीब चार घंटे से ज्यादा समय तक रहेंगे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar