BJP प्रत्याशी पर धार्मिक भावना के नाम पर वोट मांगने का आरोप, मामला दर्ज

11/23/2018 4:49:41 PM

राजगढ़: MP के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा के BJP प्रत्याशी हजारी लाल दांगी पर धारा 188 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज हुआ है। BJP प्रत्याशी पर गोघट पुर गांव स्थित एक मंदिर में बिना अनुमति सभा करने और इस दौरान धार्मिक भावना के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगा है।  



मिली जानकारी के अनुसार, हजारीलाल दांगी ने गोघटपुर में जनसंपर्क के दौरान पुराने बस स्टैंड स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर पर बिना अनुमति के सभा कर मतदाताओं को संबोधित किया था। जिसमें BJP प्रत्याशी मन्दिर में उनके द्वारा दिए गए दान के नाम पर लोगो से वोट मांग रहे थे। यहीं नहीं उनको वोट नही देने पर बाबा रामदेव जी के नाम पर डरा धमका रहे थे।  इसके बाद राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत खिलचीपुर एस डी एम को की थी| शिकायत के बाद एसडीएम ने एफएसटी से शिकायत की जांच करवाई। जांच के प्रारंभिक तौर पर शिकायत सही मिलने पर BJP प्रत्याशी के खिलाफ माचलपुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है । 

 

suman

This news is suman