आचार संहिता लागू होते ही बीजेपी नेता पर गिरी गाज, 21 हजार का कटा चालान

3/11/2019 9:35:51 AM

इन्दौर: लोकसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते आरटीओ विभाग भी सतर्क हो गया है। आदर्श आचार संहिता लगते ही नेता और जनप्रतिनिधियों के गाड़ियों पर लगे हूटर और नेम प्लेट को हटाने का पहला मामला इंदौर में आया सामने है।



जहां पर इंदौर संभाग के डॉग स्क्वायड प्रभारी एवं सेंधवा चेक पोस्ट के आरटीओ जगदीश मीणा ने वाहन चेकिंग के दौरान रामगंज मंडी के भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष की गाड़ी की नाम प्लेट उतरवाई और उन पर चालानी कार्रवाई करते हुए 21 हजार का चालान भी ठोका। मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ ही मिनटों बाद इस कार्रवाई को वाहन चेकिंग की टीम ने अंजाम दिया है। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR