BJP ने किया स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, कांग्रेस ने कहा, मंत्रिमंडल टल गया, श्रीमंत को छल गया

4/14/2020 12:15:01 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल के गठन से पहले कोरोना टास्क फोर्स का गठन किया है। जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। वहीं वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल न करने पर चुटकी ली है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट के जरिये भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि -मंत्रिमंडल टल गया, श्रीमंत को छल गया।  21 जयचंदो को श्रद्धांजलि और मिलावट जी को बधाई। ऊपर से दूसरे नंबर पर आना था, नीचे से दूसरे नंबर पर आ गये..! पवैया जी और प्रभात झा जी गये, नंदकुमार चौहान और सारंग जी गये, भूपेन्द्र यादव और गिरीश गौतम गये, जगदीश देवड़ा अंतिम में आ गये।


दरअसल, पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मंत्रिमंडल का गठन करने से पहले कोरोना टास्क फोर्स का गठन किया है। इस दल का कार्य सरकार और संगठन में समन्वय बनाने है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस टास्क फोर्स के संयोजक हैं। इसमें सीएम शिवराज सिंह समेत बीजेपी के 10 वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं। जिसमें 1. विष्णु दत्त शर्मा, संयोजक 2. शिवराज सिंह चौहान  3. सुहास भगत  4. गोपाल भार्गव 5. कैलाश विजयवर्गीय 6. नरोत्तम मिश्रा 7. राकेश सिंह 8.  राजेन्द्र शुक्ला 9. मीना सिंह 10. तुलसी सिलावट  11. जगदीश देवड़ा शामिल हैं। 

meena

This news is Edited By meena