बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा- आजकल फेसबुक पर बहुत कुछ लिख रहे हो, क्यों न तुम्हें पार्टी से निकाल दिया जाए

12/12/2020 3:02:18 PM

अशोकनगर(भारतेंदु बैस): मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बाद सत्तारूढ़ भाजपा संगठन की कमियों को लेकर पूरी तरह दुरुस्त नजर आ रही है, इस दौरान वह पार्टी लाइन से इधर उधर चलने वाले पदाधिकारियों पर एक्शन लेने में भी नहीं चूक रही। इसी तरह का एक मामला अशोकनगर जिले में सामने आया है, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने चंदेरी मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये नोटिस सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। 



नोटिस में जिला अध्यक्ष की अनुमति के बिना चन्देरी मंडल की कार्यकारिणी घोषित करने एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी ही पार्टी के विरुद्ध अनावश्यक टिप्पणी से नाराजगी जाहिर की गई है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष ने अपने वरिष्ठ नेतृत्व को भी अवगत कराया है, जिसके कारण जिले में हड़कंप मचा हुआ है। नोटिस में उमेश रघुवंशी ने चंदेरी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सेंगर से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है, कि क्यों न उनके खिलाफ पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई कर दी जाए।

meena

This news is meena