BJP ने कूड़ा कर्कट फैला रखा था, साफ करने में थोड़ा वक्त लगेगा- महिला बाल-विकास मंत्री

6/20/2019 2:41:46 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार में महिला बाल-विकास मंत्री इमरती देवी का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने कूड़ा-कर्कट फैला रखा था। उसकी सफाई के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।



दरअसल, भोपाल के नज़दीक बैरसिया के जूनापानी रुनाहा गांव में बुधवार को एक कुपोषित बच्चा मिला है। बच्चे की उम्र अभी 4 साल है , लेकिन उसका वजन सिर्फ 3 किलो है। जब इस संबंध में महिला बाल-विकास मंत्री इमरती देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हम बैरसिया निरीक्षण करने गए थे। लेकिन 15 साल से बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश में जो कचरा किया है उसे हटाने में थोड़ा वक्त लगेगा। महिला बाल विकास मंत्री ने ये दावा किया कि अगले 6 महीने में प्रदेश में कोई बच्चा कुपोषित नहीं मिलेगा।



इतना ही नहीं इमरती देवी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ परियोजना अधिकारी को काफी कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि कोई बच्चा कुपोषित नहीं मिलना चाहिए। अगर कुपोषित बच्चा मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी

meena

This news is meena