बीजेपी नेता ब्रजेश तिवारी की कौन लेना चाहता है जान? सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, हादसा या साजिश जांच में जुटी पुलिस
Monday, Sep 05, 2022-06:57 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर में बीजेपी नेता बीजेपी नेता ब्रजेश तिवारी एक बड़े सड़क हादसे का शिकार होते बाल बाल बच गए। दरअसल, उनकी कार को एक बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि ब्रजेश तिवारी चंद पल पहले ही कार से उतरे थे। यदि कुछ देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे टेलीग्राफ गेट नंबर 4 के पास हुआ। बीजेपी नेता बच्चों को स्कूल लेने गए थे। तभी तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्रजेश तिवारी ने विरोधियों पर साजिश करने का आरोप लगाया था। इस हादसे के बाद हड़कंप की स्थिती है। हालांकि टक्कर के बाद बीजेपी नेता ने खुद बस का पीछा किया और बस को पकड़ लिया। मदन महल थाने में मामला हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।