MP Election: जब बीजेपी नेता ने ही दी कांग्रेस को वोट न देने पर जान से मारने की धमकी

12/4/2018 6:20:14 PM

छतरपुर: प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसका पता 11 दिसंबर को चलेगा। लेकिन इसी बीच पुलिस ने एक छतरपुर की राजनगर विधानसभा के जौराहा गांव के सरपंच को गिरफ्तार किया है। सरपंच पर आरोप है कि, उसने आम स्थानीय मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की धमकी दी थी। सरपंच ने गांव वालों से कहा था कि, यदि कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो तुम्हें जान से मार दूंगा। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, सरपंच का सीधा संबंध बीजेपी से है। 

यह अजीबोगरीब मामला राजनगर विधानसभा के जौराहा गांव का है। यहां सरपंच प्रदीप सिंह बीजेपी का समर्थक हैं। जिसकी शिकायत भगीरथ कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने एसपी से की। भगीरथ ने एसपी को दी गई शिकायत में कहा है कि, चुनाव से पहले सरपंच प्रदीप सिंह ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। सरपंच और भगीरथ के बीच बातचीत का एक अॉडियो भी वायरल हुआ है। भगीरथ ने  आडियो भी पुलिस को सौंपा है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। वही गांववालों ने भी आरोप लगाया है कि, सरपंच ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी कि हम लोग 13 दिसंबर तक कहीं दूर चले जाएं, नहीं तो हमें मार दिया जाएगा। हालांकि सरपंच ने इन आरोपों से इनकार किया है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar