अलीराजपुर के जोबट विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके भाजपा नेता मधु सिंह डावर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरेंगे नामांकन

Sunday, Oct 29, 2023-06:47 PM (IST)

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश वन विकास निगम के अध्यक्ष जोबट के पूर्व विधायक माधुसिंह डावर जोबट विधानसभा से अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जोबट विधानसभा में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं क्षेत्र के सबसे कद्दावर नेता जोबट विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके मधु सिंह द्वारा टिकट नहीं मिलने से नाराजगी के चलते पार्टी को दरकिनार कर सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य करीब 5000 कार्यकर्ताओं के साथ जोबट तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 

रविवार को सुबह प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। विगत दिनों क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने बयान में कहा था कि उनके द्वारा माधु सिंह डावर को भोपाल ले जाकर समझा लिया गया है। लेकिन रविवार को मधु सिंह ने कार्यकर्ताओं की मांग पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 


 पूर्व विधायक माधु सिंह डावर ने बताया कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था लेकिन पार्टी के कई पदाधिकारी, क्षेत्र के कई सरपंच, जनपद सदस्य और मेरे कई कार्यकर्ताओं ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि आप 71 साल के हो गए हैं और आपने पार्टी के लिए हमेशा कार्य किया है लेकिन आपको टिकट नहीं दिया गया तो इस बार आप निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करें। पार्टी कार्यकर्ताओं के कहने पर मैं अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी मेरे लिए चुनौती नहीं है प्रेस को संबोधित करते हुए मधु सिंह डावर ने कहा कि बीजेपी व कांग्रेस मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है मैंने पिछले 20 सालों में क्षेत्र में कई विकास कार्य किए है। कुछ कार्य अभी भी रह गए हैं जिन्हें पूर्ण करने के लिए मैं एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं निश्चित ही भारी बहुमत से मैं विजय श्री हासिल करूंगा। मैं भारतीय जनता पार्टी का सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता हूं लेकिन मुझे पार्टी ने टिकट नहीं देकर मेरे कार्यकर्ताओं का मान नहीं रखा है। ओर कार्यकर्ताओं का मान रखने के लिए मैं चुनाव लड़ूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News