निकाय चुनाव से पहले बीजेपी नेता का दावा, कई कांग्रेस विधायक हमारे संपर्क में,लेकिन हमें जरुरत नहीं

3/1/2021 4:27:52 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टीयों ने अपनी तैयारियां कर ली है। उसी के चलते नगर निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मीडिया से चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में है पर अभी फिलहाल हमें जरूरत नही है।

नगरीय चुनाव को लेकर नगरीय चुनाव समिति संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि पार्टी नगरीय निकाय में दो घोषणा पत्र जारी करेगी। यह पत्र एक राज्य स्तरीय एक निकाय स्तरीय होगा। इस घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे है। उसी के आधार पर घोषणा पत्र बनेगा। 15 साल के विकास के आधार पर चुनाव में जायेंगे।



वही चुनाव में युवाओं को टिकट पर बोले कि जिताऊ प्रत्याशी पहली प्राथमिकता रहेगी। बीजेपी हमेशा दूसरी पंक्ति को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है। गुटबाजी को सिरे से खारिज किया है। वही रमेश मेंदोला की नाराजगी को को सिरे नकारते हुए कहा कि बीजेपी ने परिवाद को कभी बढ़ावा नहीं दिया है।

meena

This news is Content Writer meena