Video: बीजेपी नेता के घर मिला अवैध हथियारों की जखीरा, पार्टी में तनाव

4/2/2019 12:23:49 PM

भोपाल: आचार संहिता के चलते पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। जिसमें रविवार देर शाम पुलिस के सर्चिंग ऑपरेशन ने कई लिस्टेड बदमाशों के छापेमार कार्रवाई की। खरगोन और बड़वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को सेंधवा के लिस्टेड गुंडे संजय यादव के यहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए। वही बीजेपी कार्यकर्ता जीतू के घर से भी हथियार बरामद किए गए है। संजय व जीतू यादव ने 19 फरवरी 2017 को तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे। बता दें कि संजय यादव की मां सेंधवा नगरपालिका अध्यक्ष हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी तक किसी भी नेता का बयान सामने नही आया है।




जानकारी के अनुसार, छापे के दौरान संजय यादव के घर से 10 पिस्टल, 111 कारतूस और 17 देसी हथगोले बरामद किए गए हैं। संजय यादव इलाके का नामी बदमाश है इसके विरुद्ध 47 अपराध दर्ज हैं। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध हैं। इन कार्यकर्ताओं के यहां से कुल 13 पिस्टल, 17 हथगोले और 116 कारतूस मिले हैं। पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए हैं और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। चुनाव से पहले भाजपा नेता के घर से यूं हथियार और हथगोले बरामद होने पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR