MP में भाजपा नेता की पत्नी का फंदे से लटका मिला शव, मच गया बवाल
Sunday, May 04, 2025-06:00 PM (IST)

डिंडोरी। (दीपू ठाकुर): मध्य प्रदेश के डिंडोरी में शनिवार की रात भाजपा के पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष दशरथ राठौर की पत्नी का शव घर पर फांसी पर झूलता मिला है। महिला के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। यहां तक कि गुस्साए परिजनों ने दशरथ राठौर की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की है।
परिजनों को शांत करने घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज किया जाए, वहीं पुलिस ने मृतिका के पति दशरथ को हिरासत में ले लिया है। जिला अस्पताल में भी पोस्टमार्टम के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थिति को काबू में करने अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील करना पड़ा।आपको बता दें कि भाजपा नेता दशरथ राठौर का विवाह तीन साल पहले समनापुर थाना क्षेत्र के देवलपुर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय संगीता राठौर से हुआ था। वहीं परिजनों ने दामाद पर बेटी को परेशान करने और उसकी हत्या कर शव फंदे में लटकाने के गंभीर आरोप लगाये हैं, इधर पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया।