BJP नेता सुरेंद्र नाथ गिरफ्तार, खून की नदियां बहाने की दी थी धमकी

7/19/2019 4:39:05 PM

भोपाल: भोपाल के पूर्व विधायक एवं बीजेपी नेता सुरेंद्र नाथ सिंह खून की नदियां बहा देने के विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई नगर निगम की ओर से कराई गई एफआईआर के आधार पर की गई।



दरअसल, सुरेन्द्र नाथ सिंह गुरुवार को भोपाल में गुमटी वालों के साथ विधानसभा का घेराव करने निकले थे। उस दौरान उन्होेेने नगर निगम अफसर को धमकाया था और फिर बिजली के मुद्दे पर विवादित बयान दिए थे। सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा था-अगर कोई बिजली का बिल मांगने आए तो उसे मारो और विधानसभा, मंत्रालय और सीएम हाउस की बिजली काट दो। सड़कों पर खून बहा देगें।



इस बयान को लेकर उठे विवाद के बाद उनका एक ओर बयान आया है उन्होंने कहा कि वे अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे। पार्टी चाहे तो उन्हें निकाल दे। सिंह ने कहा उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है। उन्होंने कहा कि उन्हजनता के लिए आवाज उठाई है। अगर सरकार ने अब भी ग़रीबों की आवाज़ नहीं सुनी तो मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर के सामने गुमठी वालों के साथ डेरा डालेंगे। सीएम हाउस के सामने पकौड़े तलूंगा और चाय बनाऊंगा।

meena

This news is Edited By meena